this Blog is created to make a aware f the hospitality gleam and hospitality service. which is visible to see difference combined info
Thursday, November 1, 2018
Sunday, October 28, 2018
Wednesday, October 17, 2018
Monday, October 15, 2018
Sunday, October 14, 2018
Summer camp will release on 26th
Name: Ruldhanika Raj Sharma
DOB: 18/12/2008
Place Nasik
School :st philomena
Class: 5
*26 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म समर कैंप में नजर आएगे नासिक के बाल कलाकार*
विक्रमादित्य फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही मूवी समर कैंप 26 अक्टूबर 2018 को भारतवर्ष के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी | इस फिल्म में हेमंत पांडे, पृथ्वी जुत्शी, सौरभ अग्रवाल, मनीष गर्ग, राजेश पुरी, दिनेश प्रधान, राजेश गुप्ता, गौरव सराठे,अमन सिंह, पलक पाल, उर्मिला वाडेर, अल्ताफ, महमूद, शिव और बाल कलाकार के रूप में दिव्यांशु निशाना, केल्विन सिंह टाक, प्रगति जैन, वृत्ति मनचंदा, ज्ञानदा नलवा, रिधिमा नलवा, काइरा उपाधयाय, प्रिंस, मोहित, रूलधानीका शर्मा, स्वराली देव, भार्गव भामरे, अनाया खान नज़र आएंगे.
*फिल्म की स्टोरी*
फिल्म डायरेक्टर कुणाल ने फिल्म के बारे में बताया की फ़िल्म में शहरी बच्चे किस तरह गर्मियों की छुट्टियों में गांव में लगे समर कैम्प में जाते हैं वहां उन्हें स्थानीय बच्चों के साथ एक गुरुघंटाल बाबा से किस तरह की परिस्थितियों में निपटना होता है जिसमें बच्चे यह संदेश देते हैं की सच्चाई की हमेशा जीत होती है जो की फ़िल्म का मुख्य आकर्षण है। फिल्म मे लगभग 110 कलाकारों ने काम किया है जिसमें से 90 % कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार कैमरे के सामने काम किया। इस फिल्म में सभी बच्चे अलग-अलग राज्यों से लिए गए हैं इसमें राजस्थान हरियाणा दिल्ली महाराष्ट्र पंजाब इत्यादि| फिल्म समर कैंप 26 अक्टूबर 2018 को देश के सभी सिनेमाघरों में लगेगी। आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रोडूसर जयपुर से सुरेंद्र चौधरी, रामशरण बिजारणिया, विनोद शर्मा एवं राजेश शर्मा उपस्थित है।
विक्रमादित्य फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही मूवी समर कैंप 26 अक्टूबर 2018 को भारतवर्ष के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी | इस फिल्म में हेमंत पांडे, पृथ्वी जुत्शी, सौरभ अग्रवाल, मनीष गर्ग, राजेश पुरी, दिनेश प्रधान, राजेश गुप्ता, गौरव सराठे,अमन सिंह, पलक पाल, उर्मिला वाडेर, अल्ताफ, महमूद, शिव और बाल कलाकार के रूप में दिव्यांशु निशाना, केल्विन सिंह टाक, प्रगति जैन, वृत्ति मनचंदा, ज्ञानदा नलवा, रिधिमा नलवा, काइरा उपाधयाय, प्रिंस, मोहित, रूलधानीका शर्मा, स्वराली देव, भार्गव भामरे, अनाया खान नज़र आएंगे.
*फिल्म की स्टोरी*
फिल्म डायरेक्टर कुणाल ने फिल्म के बारे में बताया की फ़िल्म में शहरी बच्चे किस तरह गर्मियों की छुट्टियों में गांव में लगे समर कैम्प में जाते हैं वहां उन्हें स्थानीय बच्चों के साथ एक गुरुघंटाल बाबा से किस तरह की परिस्थितियों में निपटना होता है जिसमें बच्चे यह संदेश देते हैं की सच्चाई की हमेशा जीत होती है जो की फ़िल्म का मुख्य आकर्षण है। फिल्म मे लगभग 110 कलाकारों ने काम किया है जिसमें से 90 % कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार कैमरे के सामने काम किया। इस फिल्म में सभी बच्चे अलग-अलग राज्यों से लिए गए हैं इसमें राजस्थान हरियाणा दिल्ली महाराष्ट्र पंजाब इत्यादि| फिल्म समर कैंप 26 अक्टूबर 2018 को देश के सभी सिनेमाघरों में लगेगी। आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रोडूसर जयपुर से सुरेंद्र चौधरी, रामशरण बिजारणिया, विनोद शर्मा एवं राजेश शर्मा उपस्थित है।
*नासिक से रूलधानीका शर्मा, स्वराली देव, भार्गव भामरे, अनाया खान आएंगे मूवी में नज़र*
आपको बता दें कि इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नासिक से रूलधानीका शर्मा, स्वराली देव, भार्गव भामरे, अनाया खान नज़र आएंगे. जोकि नासिक में हुए ऑडिशन में सलेक्ट की गई, इस फिल्म में करीना (रूलधानीका शर्मा ) एवं स्वराली देव शहर के बच्चों के रूप में दिखाई देगी, जोकि बाबा गुरु घंटाल (हेमन्त पाण्डे) के चंगुल से प्रेम शांति आश्रम को बचाएगी| वहीं भार्गव भामरे एवं अनाया खान प्रेम शांति आश्रम के बच्चों के रूप में नजर आएगे। I
आपको बता दें कि इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नासिक से रूलधानीका शर्मा, स्वराली देव, भार्गव भामरे, अनाया खान नज़र आएंगे. जोकि नासिक में हुए ऑडिशन में सलेक्ट की गई, इस फिल्म में करीना (रूलधानीका शर्मा ) एवं स्वराली देव शहर के बच्चों के रूप में दिखाई देगी, जोकि बाबा गुरु घंटाल (हेमन्त पाण्डे) के चंगुल से प्रेम शांति आश्रम को बचाएगी| वहीं भार्गव भामरे एवं अनाया खान प्रेम शांति आश्रम के बच्चों के रूप में नजर आएगे। I
Raj Sharma
Subscribe to:
Comments (Atom)
